
दबंगों का कानपुर में इकबाल बुलंद, दबंगई रवैया पुलिस के लिए चुनौती,
रावतपुर थाने की पुलिस एनसीआर लिखने के बाद हो जाती है मौन, दबंगों का है क्षेत्र में खौफ
पीड़ित परिवार के ऊपर नहीं देती है ध्यान, चाहे उस पर हमला हो जाए, या उसके परिवार को मार दिया जाए कोई नहीं हैं मतलब
पीड़ित परिवार को अभी तक एनसीआर कॉपी देने के बाद भी नहीं की गई है दबंगो पर अभी तक कोई कार्यवाही
क्या पुलिस प्रशासन कोई बड़ी घटना को अंजाम देने का कर रही है इंतजार
जहां एक तरफ योगी सरकार पुलिस प्रशासन को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है
वहीं रावतपुर थाना इंचार्ज नहीं देते हैं अपराधिक घटनाओं पर ध्यान
पीड़ितों की ब्रेकिंग चलने के बाद भी नहीं करती है क्षेत्रीय पुलिस कोई कार्रवाई
कच्ची मढ़ैया में रहने वाले गरीब परिवार का कौन साथ देगा जब पुलिस प्रशासन ही नहीं ध्यान देती है
पूरा मामला बीते दिनों रावतपुर कच्ची मढ़ैया में हुए दबंगों के हमले का है
जहां एक तरफ पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध इतने अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं उन्ही के थाने की पुलिस नहीं दे रही है किसी आपराधिक मामलों में ध्यान
क्या बदमाशों के द्वारा जब पीड़ितों को जान से मार दिया जाएगा तब थाने की पुलिस जागेगी
इस मामले को लेकर रावतपुर थाने की पुलिस संदिग्ध घेरे में घिरती नजर आ रही है
सूत्रों के अनुसार
पूरे गैंग को पकड़ने में साइबर फ्रॉड का हो सकता है बड़ा खुलासा,जो की रावतपुर थाने की पुलिस करना नहीं चाहती है
क्या इस मामले में उच्च अधिकारी भी कोई एक्शन नहीं ले पा रहे हैं।





Updated Video