गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत किया जा रहा है आयोजक परीक्षित श्री कमलेश गुप्ता जी राजकुमार साहू जी सुनील अग्रवाल जी गिरजासंकर तिवारी जी विमल गुप्ता (राजू) पुरुषोत्तम भाई पेठा वाले पवन शर्मा जी आदित्य साहू जी बृजेश गुप्ता जी प्रमोद गुप्ता जी एवं समस्त नगर जनों के साथ सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है
टी यन न्यूज 24 सुरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट
Updated Video




Subscribe to my channel





