
जावरा रतलाम समाचार मध्य प्रदेश *रिश्वत लेते हुए पटवारी ट्रैप*
दिनांक 17/5/25 को आवेदिका श्रीमती श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जौरा द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर पुलिस अधिक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की कि हुसैन टेकरी रोड जौरा में उसका 525 वर्ग फुट का प्लॉट ही जिस पर उसे आवास योजना में घर बनाने हेतु डायवर्सन कराना है | जब वह प्लॉट के डायवर्सन हेतु हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तह जावरा प्रवीण जैन से मिली तो उसके द्वारा उस से 6000/- रू रिश्वत की मांग की गई ।
शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए आज ट्रैप आयोजित किया गया व आरोपी पटवारी प्रवीण जैन को उसके जावरा के सागर पैसा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय में आवेदिका से रू 6000/- की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है
टीम –
DSP दिनेश चंद्र पटेल
निरीक्षक राजेंद्र वर्मा
प्रा आर हितेश लालावत
आर अनिल अटोलिया
आर नेहा मिश्रा
आर शिवकुमार शर्मा
बाबू रमेश डावर
रिपोर्टर श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश





Updated Video