
जनहित में बड़ा निर्णय: खंदौली कस्बे के वर्षाती जल निकासी की समस्या का समाधान
नोएडा: आज नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह से मुलाकात कर जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। खंदौली कस्बे में NH-509 पर वर्षा के मौसम में जलभराव की समस्या से प्रतिदिन हजारों लोग जूझते हैं, जिससे न केवल जनजीवन प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है।
इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रस्तावित किया गया कि आगामी दो माह तक खंदौली कस्बे के वर्षाती पानी को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित कच्चे नाले से जोड़ा जाए और इस जल को एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बने तालाबों में प्रवाहित किया जाए। इस समाधान से न केवल सड़क पर जलभराव की समस्या दूर होगी, बल्कि यातायात भी सुचारु रूप से संचालित हो सकेगा।
CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस प्रस्ताव को जनहित में स्वीकार करते हुए अनुमति प्रदान कर दी है। यह निर्णय आगामी मानसून के दौरान होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और आमजन की परेशानियों से राहत दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।
“रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24”
यह प्रयास जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और संकल्प का एक और उदाहरण है। जनसेवा ही मेरा उद्देश्य है और आगे भी जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए समाधान हेतु प्रयास जारी रहेंगे।
विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह चौहान, विधान सभा 86, एत्मादपुर आगरा





Updated Video