सुरत शहर 13/ 7 /२०२५
गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार
पकड़े गए लुटेरे को सचिन पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर उसकी री-कंस्ट्रक्शन की। उनसे यह जानकारी ली गई कि वे घटनास्थल से कहाँ और किस दिशा में भागे थे और बाकी तीन आरोपियों के नाम-पते भी हासिल किए। ज्वैलर्स की हत्या के बाद, चारों लुटेरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया था। इस लुटेरे को पीट-पीटकर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गई इलाज के बाद होश आने के पर सचिन पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर घटना की री-कंस्ट्रक्शन किया इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी 3 आरोपी फरार हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बिहार में डेरा डाल रखा है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





