डीएम बहराइच मोनिका रानी के खिलाफ भारी रोष
आपत्तिजनक शब्दो का हुआ प्रयोग (लगाया आरोप )
जिला विकास अधिकारी ने किया खण्डन आपत्तिजनक शब्दो का नही किया गया प्रयोग
डीएम के विरोध मे उतरे कर्मचारीगण
विकास भवन मे भारी प्रदर्शन
पंचायत राज सेवा परिषद बहराइच के समस्त घटक संगठनो के मंच द्वारा
पंचायत राज अधिकारी ,
जिला विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को कलेक्ट्रेट के सभागार मे अपमानित किये जाने के दिये गये ज्ञापन मे घोषित मांग पर
बहराइच के विकास भवन मे हाथो पर काली पट्टी बांधकर विभिन्न संगठनो द्वारा भारी संख्या में जनपद के विभिन्न संगठन के कर्मचारीगणों द्वारा डीएम बहराइच के विरोध मे प्रदर्शन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में जनपद के खण्ड विकास अधिकारायो व ग्राम विकास अधिकारी एशोसियेशन,उत्तर प्रदेश तथा कंसल्टिंग इन्जीनियरस एवं आर्किटेक्ट कल्याण संघ उत्तर प्रदेश सहित संगठन का भी समर्थन प्राप्त हुआ जबकि इस पर जिला विकास अधिकारी जबकि सूचना विभाग से जारी कर जिला विकास अधिकारी राज कुमार ने खण्डन किया कि 12 जुलाई को विभिन्न बिन्दुओ की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक मे पंचायत राज सेवा परिषद बहराइच द्वारा पत्र संख्या 1 दिनांक 12 जुलाई मे उनके सम्बन्ध मे अंकित किये गये तथ्यो का जिला विकास अधिकारी द्वारा खण्डन किया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा बैठक मे सूचना न लाने पर मात्र यह कहा गया था कि यदि सूचना नही लाये है तो बैठक से जाईये इस प्रकार मेरे साथ किसी प्रकार के आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग नही किया गया है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video




Subscribe to my channel





