कतारगाम, सूरत: पाटीदार समाज की बेटी ने किया आत्मविलुप्ति का दर्दनाक निर्णय – न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च आयोजित
सूरत के कतारगाम इलाके में पाटीदार समाज की एक बेटी ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया — जो पूरे समाज के लिए अत्यंत दुखद और झकझोर देने वाली घटना है।
आज, दिवंगत बेटी को श्रद्धांजलि देने और न्याय की मांग को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस मार्च में बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए।
लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था: “बेटी को न्याय दो!”
यह घटना सिर्फ पाटीदार समाज की बेटियों नहीं बल्कि अन्य समाज की बेटियों को सुरक्षा और न्याय को लेकर फिर एक बार गंभीर प्रश्न खड़े करती है।
️ आंखों में आंसू, हाथों में मोमबत्तियां और दिलों में जलती हुई पीड़ा लेकर आज लोग सड़क पर कर प्रशासन से न्याय गुहार लगा रहे हैं
समाजजनों ने इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं : असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान होकर पाटीदार समाज की बेटी ने की आत्महत्या पर आप नेता गोपाल इटालिया कैंडल मार्च में हुए शामिल
सूरत के कतारगाम क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के लगातार उत्पीड़न और भय के कारण पाटीदार समाज की एक बेटी ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा था
इस कैंडल मार्च में विसावदर के विधायक और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता श्री गोपाल इटालिया, आप पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ है बेटी कौन आया है दिलाने में हम भरसक कोशिश करेंगे समाज के लोगों का आक्रोश देखने के बाद प्रशासन ने विस्तार के हर ट्यूशन क्लास और कॉलेजों पर अतिरिक्त चेकिंग कर रही हैं इस मामले में नाबालिक आरोपी और उसका बाप पुलिस की गिरफ्त मे आ चुका हैं आगे की कार्यवाही प्रशासन कर रही हैंटी
यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





