गुजरात प्रदेश सूरत शहर पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत जी ने उद्योगपतियों के साथ की अहम बैठक

सूरत 18/07/2025

गुजरात प्रदेश के सूरत शहर अंतर गत जी आई डी सी विस्तार जहां पर लगभग 600 सो छोटे बड़े उद्योग कार्यरत है इन उद्योगों से निकलने वाले पानी को ट्रीट मेंट करने का जो प्लांट है सी ई टी पी के पदाधिकारीओ तथा पांडेसरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आज एक मीटिंग का आयोजन सूरत शहर के माननीय पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ जिसमें माननीय श्री पुलिस कमिश्नर साहब ने इंडस्ट्री में काम कर रहे और काम ले रहे मालिकों को सलाह देते हुए कहा कि पांडेसरा जीआईडीसी एक मिनी भारत है यहां पर तरह-तरह के पर क्रांति समुदाय के लोग अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए आते हैं तो मिल मालिकों का फर्ज है जिन लोगों को कोई तकलीफ ना पड़े जीआईडीसी के सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए जिससे क्राइम करके भागने वाले लोगों को पुलिस जल्द डिटेन कर सके खासकर मिल मालिकों को सलाह देते हुए कहा कि हमने सुना है कुछ आरटीआई कार्यकर्ता मिल मालिकों को परेशान करते हैं अगर ऐसा है तो पुलिस को कंप्लेंट कर सकते हो और पुलिस उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी किसी भी आरटीआई कार्यकर्ता से उद्योगपतियों को डरने की जरूरत नहीं है इस मीटिंग में डी सी पी श्री विजय गुजर साहब पांडेसरा पुलिस स्टेशन के पी आई श्री H M gadvi साहब पांडेसरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रमुख श्री कमल विजय तुलस्यान जी सी ई टी पी के अध्यक्ष श्री जीतू भाई बखरिया कलर टैक्स इंडस्ट्री के श्री महेश भाई कबूतर वाला उद्योगपति जेपी अग्रवाल जी के साथ अन्य महानुभाव उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महानुभावों को सीईटीपी पर हो रहे कामकाज जायजा करवाया गया इसी बीच माननीय पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत जी के हाथों वृक्षारोपण भी करवाया गया

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply