
गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा गुजरात हाउसिंग बोर्ड तेरे नाम चौकड़ी पर आज दो दोस्तों का एक साथ हत्या की गई कुछ पुरानी रंजिश को लेकर यह खूनी खेल खेला गया हत्या की खबर मिलते ही पांडेसरा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन चालू की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले दोनों नवयुवक बिजनेसमैन थे इनकी आपस में किसी से दुश्मनी थी जिसके कारण यह बनाओ बना भोला जयसवाल और प्रवीण सोलंकी जिनकी उम्र 25 से 35 के बीच में रही होगी इन दोनों पर हमलावरों ने चाकू से लगभग 15 20 वार कर बड़ी बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया आए दिन बढ़ रहे पांडेसरा विस्तार में मटर बलात्कार चोरियां जैसे गुनाह लगातार बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन इन सबके सामने लाचार बनी हुई है आखिर क्यों लोगों का सवाल है आखिर ऐसा क्यों क्या सूरत शहर पुलिस कमिश्नर श्री अजय भाई तोमर जी इस विषय पर जवाब तलब करेंगे या फिर जैसा है वैसे ही चलता रहेगा
टी एन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें 98798 5419





Updated Video