आजमगढ़ 22 दिसंबर 21
जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा के पास मंगलवार की भोर में एक कार xub अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई हादसे के समय कार में सवार विश्व हिदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्त की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई थी। सिधारी कस्बा निवासी विश्व हिदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष जो अपने लडको के साथ प्लाईबुड,हार्डवेयर का थोक व फुटकर व्यवसाई थे। सोमवार की रात कार से अपने सहयोगी व मित्रो के साथ मेहनगर पार्टी के कार्य से गए हुए थे उनके साथ विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री श्री विष्णुकांत चौबे, विजय सोनकर, महावीर और दो अन्य थे। रात को वहीं रुके तो भोर में सभी कार से घर लौट रहे थे। उनकी कार छतवारा के पास पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खंभे जा टकराई। कार सवार सभी घायलों को लोगों ने पुलिस की मदद से पहले बाहर निकाला फिर आनन-फानन में पीछे साथ में चल रहे दूसरे वाहन से अस्पताल में लेकर गए, जहां डाक्टरों ने ओमप्रकाश गुप्त की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी,डाक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की। मौत की खबर सुनते ही पूरे नगर व शुभ चिंतकों का तथा स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया,पोस्ट मार्टम हाउस पर जैसे अपने नेता को देखने के लिए भीड़ जमा थी,सभी लोगो ने ओमप्रकाश को एक सच्चा साथी व समाजसेवी बताया, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने वालों में अरुण कुमार सिंह “साधु”,आदित्य नारायण वर्मा,दीपक सिंह, हलधर दुबे, आशीष गुप्ता,दुर्गा प्रसाद गुप्त,त्रिपुरारी राय, हरि नारायण सिंह,राणा सिंह,अन्य सैकड़ों भाजपा व हिंदू संगठनों के नेता रिश्तेदार मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ
आदित्य नारायण वर्मा
TNNEWS 24
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद