
विधानसभा चुनाव-60 आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम नागर ने फीता काटकर कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया।
गढ़मुक्तेश्वर मैं आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी (एड०)घनश्याम नागर व उनके समर्थकों ने फीता काटकर कैंप कार्यालय का आयोजन किया और समस्त जनता को संदेश दे बताया कि आजाद समाज पार्टी जनता के हित के लिए कार्य करेगी। गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्रीय के प्रत्याशी (एड०)घनश्याम नागर ने बताया कि कल नामांकन भर दिया है। आजाद समाज पार्टी द्वारा इस बार जो गढ़ विधानसभा में मुद्दे हैं। वह जातीय मुद्दे नहीं हैं ना ही कोई धर्म का मुद्दा है यहां जो युवा काम करेंगे। जिस तरह से चंद्रशेखर आजाद ने पिछले 5 सालों से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।लोगों के हक के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं। यदि आजाद समाज पार्टी सत्ता में आएगी तो जो जाति की राजनीति से ऊपर उठते हुए लोगों को सभी समाजों का बराबर का अधिकार दिया जाएगा। उसी अनुसार उसका प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।आजाद समाज पार्टी (जिलाध्यक्ष)(एड०) विद्यासागर निमेश ने बताया कि हमारे क्षेत्र की जनता सब एकत्रित होकर आजाद समाज पार्टी को समर्थन कर। मजबूत विकल्प बड़ी ताकत के साथ चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करें।क्षेत्र की जनता को एक परिवार की तरह मानते हुए सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए कहा। जिसमे उपस्थित क्षेत्र प्रत्याशी(एड०) घनश्याम नागर, (एड०) विद्यासागर निमेश, विनय रतन सिंह, सुशील कुमार, समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रिपोर्टर-:संदीप/नरेश शर्मा*





Updated Video