
गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में कार्यक्रत अकस्मात निवारण केंद्र सूरत शहर की जनता को 39 साल सेवा देने के बाद 40 साल के मंगल प्रवेश पर 30 1 2022 के दिन साम 4 बजे से रात 8 बजे तक मानव अधिकार जन जागृत कार्यक्रम का आयोजन किया है यह कार्यक्रम संस्था की ऑफिस रघुकुल मार्केट के पीछे उमरवाड़ा सूरत पर रखा गया है जो भी संस्था या जो भी लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहते हैं उनको कोरोना गाइडलाइन का नियमों का पालन करते हुए आना पड़ेगा जिसके लिए संस्था के प्रमुख श्री राजू भाई जी ठक्कर एवं पीआरओ बेला बहन सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है
टी एन न्यूज 24आवाज़ जुर्म के खिलाफ
सूरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर
9879855419





Updated Video