- RG द ब्यूटी रूम का हुआ शुभारंभ। सिकंदरा बोदला रोड आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 9 ओम लक्ष्मी पैलेस पर (RG) द ब्यूटी रूम का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम मे डॉक्टर सुभाष चंद गोयल ने फीता काट उद्घाटन किया कार्यक्रम में रितु गोयल आरजी द ब्यूटी रूम के ऑनर के माता पिता कमल गोयल कल्पना गोयल एवं किशोर गोयल सुनीता गोयल नवल गोयल मेघा गोयल अतुल गोयल आदि लोग मौजूद रहे आरजी द ब्यूटी रूम में उद्घाटन के अवसर पर ऑफर भी दिया जा रहा है जिसका ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सकें।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद