किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने देंगे भारतीय संस्कृति: मीना
– देश में हावी होने लगी है पश्चिमी सभ्यता
– पकड़े गए तो मुंडन कराने के बाद होगी गधे की सवारी
आगरा। प्राचीन परंपराओं और गौरव गाथाओ को मानने वाले देश में पश्चिमी सभ्यता का प्रवेश हो गया है, इससे देश के साथ-साथ हमारी पीढ़ियों को भी नुकसान पहुंच रहा है। वैलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा यह जानकारी अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने दी है।
अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि पश्चिमी देशों में मनाए जाने वाला वैलेंटाइन डे को भारत में भी युवा मनाते हैं। पश्चिमी सभ्यता के आने से हमारे देश की परंपराओं और संस्कृति को बेहद नुकसान पहुंच रहा है आज भी लोग जागरूक ना हुए तो को बर्बाद होने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने आगे बताया है कि भारतीय सभ्यता पर कुठाराघात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सार्वजनिक स्थलों पर हिंदू संस्कृति का अपमान कभी बर्दाश्त किया है ना करेंगे यदि पार्क रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों पर कोई प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें करते हुए पाया गया तो उसका मौके पर मुंडन कराया जाएगा और गधे की सवारी भी कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया है कि स्थानीय जिलाध्यक्ष रौनक ठाकुर की अगुआई में बड़ी रणनीति बनाई गई है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताऔर अलग-अलग स्थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़