सूरत शहर महानगर पालिका वार्ड नंबर 23 के भूतपूर्व नगरसेवक श्री शैलेंद्र भाई त्रिपाठी का आज जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही स्नेह पूर्वक उनका जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर विस्तार के गणमान्य लोग मौजूद रहे जन्म दिवस की बधाई को स्वीकार करते हुए नगरसेवक ने भरोसा दिलाया कि विस्तार की प्रजा का काम हम करते रहेंगे और वैसए भी हमारी औरत विस्तार की नगरसेवक है जिस किसी को भी समस्या हो हमें तत्काल संपर्क कर सकता है
टी एन न्यूज 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ
सुरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन
के लिए संपर्क करे 9879855419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद