यूपी की योगी सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसी होली में पहला मुफ्त सिलेंडर देने की तैयारी में है खाद एवं रसद विभाग ने होली में मिल जाए या तुरंत इसके पश्चात में इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है इस योजना के 1 .65 करोड़ लाभार्थी हैं 300 करोड़ रुपए का सरकार को भार आएगा प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिया जाएगा ।
राज्य सरकार निशुल्क राशन योजना को बढ़ाने जा रही है इसके लिए शासन ने खाद्य रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है इसी महीने निशुल्क राशन की व्यवस्था खत्म हो रही है ,, निशुल्क राशन देने में सरकार पर गेहूं चावल पर 290 करोड़ प्रतिमाह चना नमक तेल पर 750 करोड़ प्रतिमाह सरकार पर भार आ रहा है ,, इसी तरह योगी मोदी की सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं को और आगे बढ़ाया जाएगा जिसका खाका तैयार हो रहा है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 ,, हम हर पल आपके साथ ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।