थाना मोतीपुर पुलिस टीम द्वारा नैनिहा मण्डी में दिनांक 11.03.2022 की रात्रि में दुस्साहसिक लूट की घटना का अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार , एक बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल ,,,,,
पैर में लगी गोली ,,,,
खूंखार किस्म के अपराधी
आ ही गये पुलिस के चंगुल में ,,
दिनांकः 15.03.22 पुलिस की सजगता और सराहनीय पहल से ये शातिर अपराधी पकड़े गये आये पुलिस के गिरफत में ,,
पुलिस अधीक्षक डा ० केशव कुमार चौधरी
द्वारा नैनिहा मण्डी में लूट की घटना के अनावरण के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह मय हमराहीयान द्वारा दिनांक 15.03.22 को समय 01.03 बजे नैनिहा मण्डी में दुस्साहसिक घटना का अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में नैनिहा जंगल स्थित 54 नं0 कालोनी से गिरफ्तार किया मुठभेड़ में घायल बदमाश कुँवारे को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
दिनांक 14.03.2022 को दौरान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व पतारसी सुरागरसी सम्बन्धित मु0अ0सं0 107/2022 धारा 394/397 भादवि में परवानी गौढ़ी तिराहे पर मामूर था कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि नैनिहा मण्डी में घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण / बदमाश दौलतपुर की तरफ से पेटरहा होते हुए जालिमनगर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस को तत्काल गंभीरता पूर्वक थानाध्यक्ष द्वारा मय हमराहीयान व मुखबिर खास को साथ लेकर नैनिहा की तरफ बढ़े तथा जालिमनगर में उ0नि0 अवधेश कुमार द्विवेदी मय हमराहीयान को जरिये दूरभाष घेराबन्दी हेतु बताया गया थानाध्यक्ष मय हमराहीयान के नैनिहा से आगे पेटरहा मोड़ के पास पहुँचे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश तेज गति से बाये मुड़कर जालिमनगर की तरफ भागने लगे जैसे ही गुरुद्वारे के आगे नैनिहा जंगल पहुँचे कि सामने जालिमनगर की तरफ से आती पुलिस की गाड़ी को देखकर नैनिहा जंगल में 54 नं0 कालोनी की तरफ कच्चे रास्ते की तरफ मोड़कर भागने लगे करीब 200 मी0 दूरी पर जाने के बाद मोड़ पर हड़बड़ा कर मोटरसाइकिल सहित गिर गये, तब तक हम पुलिस वाले बदमाश के करीब पहुँच गये। तीनों बदमाशों द्वारा चिल्लाते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हिकमत अमली से अपनी-अपनी जान की रक्षा करते हुए आत्म सुरक्षार्थ थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी अवधेश कुमार द्विवेदी द्वारा सरकारी पिस्टल / रिवाल्वर से एक-2 राउण्ड फायर किया गया। जिससे एक बदमाश कुँवारे पुत्र ठाकुर चौहान नि0 टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच के बाये पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसको हिरासत पुलिस में लेकर इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मोतीपुर भेजा गया। दो बदमाश जंगल की तरफ झाड़ी में भागने लगे,,
जिनका पीछा करते हुए हमराही पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों बदमाश सोमारी पुत्र भूखन व इन्दल पुत्र ठाकुर नि0 गण टिकुरी दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को समय 01.30 बजे (एक अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर), (एक अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर) तथा नैनिहा मण्डी में लूट की घटना में लूटे गये 4080 रुपये, एक अदद पासबुक तथा एक अदद आला नकब जो मु0अ0सं0 107/22 धारा 394/397 भादवि से सम्बन्धित है तथा इस घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो UP40P8683 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 111/2022 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 112/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 113/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गण को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। दिनांक 11.03.22 की घटना में अभियुक्त सोमारी का वादी मुकदमा आलोक मदेशिया से रोड पर धरपकड़ में अभियुक्त के बाये घुटने पर चोट आ गयी थी, जिसके निशान अभी भी मौजूद है। जिसकी पुष्टि करते हुए पहचान वादी मुकदमा द्वारा भी मौके पर की गयी ।
गिरफ्तारी टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री बृजानंद सिंह
2.उ0नि0 श्री अवधेश कुमार द्विवेदी
3.हे0का0 कंचन कुमार
4.हे0का0 राम अशीष वर्मा
5.का0 आशुतोष कुमार
6.का0 मनोज चौधरी
7.का0 विशाल सिंह
8.का0 अंशुमान सिंह
9.का0 अमित पाण्डेय
10.का0 मनोज चौधरी
11.का0 राजकुमार वर्मा
12.का0 तपेन्द्र साह थाना मोतीपुर बहराइच शामिल रहे ,,,,, इन अपराधियों के अपराध थाना खैरीघाट , थाना हरदी , थाना रानीपुर में तमाम मामले में मुकदमे दर्ज है । मोतीपुर पुलिस से ये शातिर अपराधी बच नहींं पाये । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787 ,, हम हर पल आपके साथ ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।