गुजरात के सूरत शहर में आए दिन लुक्खा तत्व द्वारा मोबाइल और चयन की छीना झपटी का मामला बढ़ते जा रहा है इसी कड़ी में उमरा पुलिस स्टेशन विस्तार में मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले कुछ शहरी जनों का मोबाइल की छीना झपटी हुई इस छीना झपटी में जिन लुक्का तत्वों ने अंजाम दिया था उसको उमरा पुलिस स्टेशंस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया इस गिरफ्तारी को लेकर सूरत शहर पुलिस कमिश्नर श्री अजय भाई तोमर जी ने उन पुलिस वालों को सम्मानित किया जिससे अन्य पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी भी इसी तरह से अपने विस्तार में काम करें तो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा पुलिस कमिश्नर के इस कदम पर शहर की जनता ने इनके काम को बहुत ही अच्छी तरह से सराहा है
टी एन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ
सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद