जनपद हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम वेट में डीजे व आतिशबाजी पर रोक को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के ग्राम वैट मैं मदरसा जामिया अरबिया एजाज उल उलूम के मोहतमिम कारी शौकत अली साहब व मौलाना इकराम साहब ओर ग्राम प्रधान हाजी रहीस और जिम्मेदार लोगों ने डीजे व आतिशबाजी पर रोक को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फैसला लिया गया कि जिन शादियों में डीजे बजाया जाएगा और आतिशबाजी की जाएगी उलेमा उनका निकाह नहीं पढ़ाएंगे और गांव में हो रहे सामाजिक बुराइयां और गोकशी जुआ आदि पर भी रोक हो
थाना सिंभावली एसआई मनोज शेरावत सहरावत ने गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ पूरे गांव मैं गस्त किया
अगर इसी तरह उलमा ए इकराम अपनी बात पर अड़े रहे तो बहुत जल्द ऐसी घटनाएं आम नहीं होंगी और मुस्लिम कॉम मैं एक ऐसा पैगाम जाएगा कि शादी ब्याह करने वाले डीजे जो आतिशबाजी से दूर हो जाएंगे
उलेमाओं के इस निर्णय को जहां अधिकांश लोग सही ठहरा रहे हैं कुछ गिने-चुने लोग इसे सही नहीं मान रहे हैं
लेकिन अधिकांश लोग उनके इस निर्णय से आने वाला कल मुस्लिम कम्युनिटी के अंदर बेहतर होगा और गलत जगह पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा ऐसी जगह पैसा खर्च करने वाले लोग जरूरतमंद लोगों पर अपना पैसा खर्च करेंगे इस मौके पर मोहतिमम कारी शौकत अली साहब मौलाना इकराम मौलाना वसीम मौलाना शाद मौलाना नोशाद ग्राम प्रधान हाजी रईस आदिल शाह
नासिर प्रधान हाजी इस्माईल साजिद प्रधान
शहजाद शफायत आसिफ मास्टर जी डॉक्टर बच्चु हबीब सरवर
हाजी फुरकान हबीब ठेकेदार
नेताजी छोटे खान हाजी नन्हे खान
नेताजी शहादत मुनकाद
डॉक्टर महताब फकीरा चौधरी कारी अब्दुल्लाह समाज सेवी
मास्टर साहबउद्दीन आदि उलेमा व जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे
*रिपोर्ट जावेद चौधरी हापुड़*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद