
CHC नानपारा व कोतवाली नानपारा से सम्बंधित गंभीर प्रकरण ,,
घंटना दिनाँक 17 मार्च 2022
पुलिस ने ग्रामीणों को मारा ,,
क्या यही है इनका अधिकार ,,
डॉक्टर अभिनाश सिंह ने दवा कराने के लिए रुपये माँगा, नही देने पर डॉक्टर अभिनाश व डॉक्टर मिनाषी वर्मा ने अभद्रता करते हुए भगाया,, अभद्रतापूर्ण और मनमाने रवैए से भवनियापुर रामगढी के ग्रामीणों में रोष ,,
उप जिलाधिकारी , पुलिस उपाधीक्षक नानपारा को इस सम्बन्ध में दिया गया प्रभावी कार्यवाही करने हेतु शिकायती प्रार्थानापत्र ,,
सम्बंधित डॉक्टर और इन पुलिसकर्मियों की निलम्बन की प्रधान परिषद के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने की शासन और प्रशासन से मांग ,,
निलम्बित नही किए गए तो होगा विशाल धरना और प्रदर्शन ,, मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ।हम हर पल आपके साथ ।





Updated Video