
रंगों का त्यौहार होली बड़ी घूमधाम से मनाया गया ,,
बच्चों ने रंगों के पिचकारी के साथ और महिलाओं की होली होली की गीतों संग अबीर-गुलाल लगाते मनाई गई ये प्रेमभरी होली ,,,, जिला मुख्यालय पर डीएम , पुलिस अधीक्षक व जिले के उच्च अधिकारियों तथा पत्रकारों संग अबीर-गुलाल लगाते हुए मनाया गया होली पर्व ,,,,
बूराईयों पर अच्छाइयों की
विजय की सीख का प्रतीक है होली ,,,,
रही नवयु्वकों के साथ वृद्धों ने खूब जमकर बेहद उत्साहित होकर होली के गीतों पर खुशियों से झुमते हुए लगाए ठुमके ,,
एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारे के साथ मनाया गया होली ,,
रंगों से सराबोर अबीर-गुलाल की पूरे जिले में रही बौछार ,,
छिटपुट हल्की आपसी कहासुनी की छोड़कर अप्रिय घटनाएं घटित न हो पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच । हम हर पल आपके साथ ।





Updated Video