
16 अगस्त सूरत शहर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उप प्रमुख एवं पी ए सी मेंबर श्री छोटू भाई पाटिल जी का 58 वा जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया और न्यू सिविल हॉस्पिटल में गरीब दर्दीओ को फल फ्रूट वितरण किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अन्य भाषा भाषी सेल के संयोजक श्री विरेंद्र प्रताप सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे फल वितरण करते टाइम श्री छोटू भाई पाटिल की लंबी उम्र हो ऐसी कामना के साथ लोगों ने जन्म दिवस मनाया कार्यक्रम को सफल बनाने में वॉर्ड नंबर 23 24 25 26 27 28 के टोटल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेहनत रंग लाया
टी एन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video