दर्दनाक हादसा।
थाना सिकंदरा के अंतर्गत NH2 ग्राम अरसैना के समीप रोड पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा।
- घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है ग्राम अरसैना के कट के सामने पैदल रोड पार कर रहे लगभग 40 /45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृत अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने चौकीदार मुकेश व ईशाक खान की सहायता से पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही तत्काल रूनकता पुलिस भी वहां पहुंच गई पुलिस नेे शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से पोस्टमार्टम गृह भेजा पुलिस ने बताया शव की शिनाख्त नहीं हुई है ग्रामीणों का कहना है एक मंदबुद्धि यहां घूमा करता था शायद उसी के साथ दुर्घटना हुई है
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![कय्यूम कुरैशी आगरा](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240516-WA0002-150x150.jpg)