
हनी ट्रैप में विष वाला की बहन बहनोई भी शामिल, पुलिस ने कसा शिकंजा ।
हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग का कारोबार । भारतीय दंड संहिता का दुरुपयोग ।
कई झूठे छेड़छाड़ अश्लीलता और बलात्कार जैसे संगीन आरोपों में युवकों पर कराएं अभियोग पंजीकृत ।
जागरूक युवक की शिकायत और आगरा पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चंगुल में फस गया हनी ट्रैप का विषैला कारोबार ।
जनपद आगरा के थाना ताजगंज पुलिस को खाने ट्रंप के कारोबार में सम्मिलित युवती को अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।
विषकन्या अपनी दो बहन और बहनोई के साथ मिलकर हुस्न दिखाकर दोस्ती करना अश्लील वीडियो फोटो सूट कर व्यापारियों से धन वसूलने एवं मन माने ना होने पर अपने बहन बहनोई के साथ मिलकर षड्यंत्र को अंजाम देती थी व्यापारियों को फसाने के बाद बहन और जीजा वीडियो और अश्लील तस्वीर निकालते थे ।
अश्लील फोटो वीडियो दिखा कर व्यापारियों को ब्लैकमेल करने का यह हनी ट्रैप विकराल होता जा रहा था ।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार युवती अब तक कई लोगों को झूठे छेड़छाड़ बलात्कार जैसे कई संगीन धाराओं में जेल भिजवा चुके हैं लेकिन थाना ताजगंज शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सारे पतियों के जाम खोल दिया और आरोपी हुस्न की रानी को पहुंचाया जेल, पुलिस आरोपी उसने दिखाकर ब्लैकमेल करने वाली विष वाला की बहनों एवं बहनोई की तलाश में जुट गई ।





Updated Video