आगरा में पुलिस विभाग का सौतेला व्यवहार
5 लाख का लोडिंग टेम्पो खरीदने बाला मालिक सरकार को कई टेक्स भरता है और क़िस्त भरने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है बावजूद इसके टैम्पो में अधिक माल लोड होने पर पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नजर वह गलत है व दण्ड का भागीदार है।
एवं सवारी बैठाने पर भी दंड का भागीदार?
फिर ये एक लाख की टिर्री (सवारी ढोने बाला) बाला व गरीबी की दुहाई देने बाला मालिक किस क्षेणी में आते है जो रोज सवारी की जगह माल ढोते है व हजारों कमा के उन लोडिंग टेंपो चालको के पेट पर लात मारते है।
आगरा के अधिकारियों को ये क्यो नजर नही आते ।
इनपर कार्यवाही क्यो नही, ट्रैफिक पुलिस इन पर क्यो मेहरबान है।
इन पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़