ग्लोरीयस पब्लिक स्कूल में बच्चों मैं हुआ जमकर मुक़ाबला
आगरा दिनांक 03/011/22,ग्लोरीयस पब्लिक स्कूल में डान्स कॉम्पटिशन व सोलो मोनो ऐक्टिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राम कुमार शर्मा, श्री मुकेश यादव, श्री हरीओम् सिंह यादव, श्री अनूप यादव, श्री मती ऊषा शर्मा व अनिल शर्मा ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय को आयोजन के लिए बधाई दी।अतिथियों का स्वागत रोहित शर्मा व पूनम शर्मा ने किया।कार्यक्रम मैं निर्णायक की भूमिका मैं आरोही इवेंट्स के निर्देशक अमित तिवारी, वरिष्ठ रंगकर्मी उमा शंकर मिश्र व डॉ सुहानी गुप्ता।कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा मोना चौहान, नेहा शर्मा, राधिका कनौजिया, अंजु शर्मा, भूपेन्द्र तोमर, प्रिया यादव।संचालन साक्षी अग्रवाल आदि।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़