आज 15 दिसंबर भारत के निर्माता एवं लोखंडी पुरुष स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देस के प्रति के किए गए कामों को सेवादल के सैनिकों में जागृति पैदा करने के लिए और उनके नक्शे कदम पर चलने की प्रेरणा देते हुए शहर कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल ने सैनिकों को समझाया इस मौके श्री इकबाल भाई पटेल नटूभाई वर्कर सेवादल के महासचिव श्री भरत भाई सुरती चंद्रेश भाई सफारी वाला विजय भाई पान एरिया मुकेश भाई राणा सेवादल के सेक्रेटरी जीवाभाई वाणिज्य धर्मेश भाई कंथारिया किशोर भाई परमार के साथ काफी संख्या में सेवादल के सैनिक मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद