आज रात में प्रतिदिन की तरह महिला कांस्टेबल निधि सिंह ने खाना खाने के पश्चात अपने कमरे में सोने चली गई ,, जब सुबह देर तक वह नही कमरे को खोली तब् सहयोगी सिपाहियों द्वारा उसके कमरे में झाँका गया तो फंदे से लटकती हुई शव को देख कर सब सन्न रह गए सुचना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुँच कर फॉरेंसिक टीम बुलाई और आगे की कार्यवाही जारी है जाँच के साथ पूरे मामले की जानकारी होगी कि 26 वर्षीय निधि सिंह उन्नाव की रहने वाली इस महिला सिपाही ने किन कारणों से अपनी आत्महत्या की या फिर उसे कोई विवशता थी कोई इसी तरह अपनी जान नही खो सकता परिवारी जनों की बात क्या कहना है इस दुखद घटना की खुलासा जरूर होगा 💐मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN न्यूज़ 24 बहराइच 8081466787 * हम हर पल आपके साथ ।





Updated Video