
छावनी विभाग में घटिया सामग्री से बनी सड़क 15 दिन में टूटी।।
आगरा के छावनी विभाग में घटिया सामग्री से बनी सड़क 15 दिन में धस गई ,जनता के लाखो रुपयो को मुख्य अभियंताओं व इंजीनियर ने कार्यदाही संस्था से सांठ गांठ कर ठिकाने लगाया गया इस रोड पर मानको के हिसाब से न डाबरिकन कराया गया न सडक पर रोलर चलाया गया जिसके चलते सड़क धसी अभी मात्र 15 दिन यह सड़क तैयार की गई ,इससे पहले इसी कार्यदाही संस्था ने शिकायत के बाद लालकुर्ती की सड़क की रिपेयरिंग कराई थी वावजूद मानको के हिसाब नही तैयार हुई सबसे बड़ी बात यह है कि छावनी विभाग मुख्य अभियंता व सीनियर इंजीनियर की देख रेख में घटिया सामग्री से सड़क को तैयार किया जा रहा है वावजूद अभी तक कार्यदाही संस्था पर कोई कार्यवाही नही की केवल खाना पूर्ति की जा रही है नामचीन तथाकथित भी इन अधिकारियों का सहयोग करने में जुटे हुए हैं ऐसा नही की इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारीयो।को पता नही लेकिन उन्होंने भी इन कर्मचारियों पर आज तक कोई कार्यवाही नही की ,सूत्रों की माने तो इन अभियंताओं ने ठेकेदारो से सांठगांठ कर अपनी अकूत संपत्ति अर्जित की है कई सालों से एक ही जगह रहने के चलते के अधिकारियों को भी प्रभाव में लेने में माहिर बताये जाते हैं छावनी परिषद में वार्ड 1 से 8 तक बनी सडको में घटिया निर्माण किया पूर्ब में इसी प्रकार घटिया निर्माण कर अकूत संपत्ति अर्जित की जिसके चलते भरस्टाचार का मोह अभी तक जारी है लेकिन छावनी विभाग के कर्मचारी भूल गए हैं सरकार इस मोदी जी हैं इस सरकार में किसी पद पर रखकर भी सरकार की आंखों में धूल नही झोंक सकता है इस सरकार में प्रशासन को जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करना पड़ेगा,शिकायत कर्ता ने कार्यदाही संस्था व मुख्य अभियंता व सीनियर इंजीनियरो पर कार्यवाही के लिए सरकार को पत्र लिखने की बात कही है और भारत सरकार से मुख्य अभियंता ,सीनियर इंजीनियर व सहायक अभियंता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की करे जांच की मांग की है





Updated Video