
विकास खण्ड नबाबगंज के भारत नेपाल सीमावर्ती ग्राम पंचायत पचपकड़ी स्थित गौशाला ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तरीय सरकारी जिम्मेदारानॊऺ के कमीशन बाजी के कारण अपनी अव्यवस्था पर आँसू बहा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीराम बर्मा का कहना है कि वर्तमान समय में बिना कमीशन दिए कोई कार्य नहीं हो पा रहा है विगत 6 माह से चारा का पैसा नही मिला है सिक्रेटरी वर्तमान 25 दिन का चेक बनाकर रखा है कमीशन के लिए दिया नही है इसलिए चारा का अभाव है किसी तरह से चारा ग्रामीणों की मदद से चल रहा है गौ वंशो की संख्या 52 है इनके रहने के लिए कैटल शेड नही है, सहृदय जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र कें आदेश पर मनरेगा के अन्तर्गत छाजन बन रहा है मैंने ब्लाक पर भुगतान करने के लिए एक उच्च अधिकारी को पैतीस हजार रुपये कमीशन के तौर पर दे चुका हूँ उसके बावजूद भी गौशाला का पैसा नही मिल रहा है उन्होने यह भी बताया कि कमीशन का पैसा अपना गेहूँ बेच कर दिया है | ये है कार्य प्रणाली लापरवाही – शिथिलता की
इस प्रधान प्रतिनिधि का आरोप – है और जिला अधिकारी से इस गौशाला से संबंधित स्थलीय निरीक्षण हो की की है मांग सत्यता हो जायेगी उजागर, योगी सरकार के स्वच्छ छवि को इस ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा योगी सरकार की छवि को की जा रही है धूमिल हो प्रभावी कार्यवाही जिससे मन माने पूर्ण रवैया पर अंकुश लग सके | बहराइच से मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट,





Updated Video