वृंदावन का सनसनीखेज मामला
16 फरवरी के बुजुर्ग मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा
आरोपी नौकर और उसकी पत्नी नहीं मारा था बुजुर्ग को आरोपी वह पत्नी के पास से मिली लूट की स्कूटी और रुपए
मथुरा के वृंदावन में 16 फरवरी को हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग की हत्या उन्हीं के नौकर और उसकी पत्नी ने लूट के उद्देश्य से सर पर तवा मारकर की थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई स्कूटी और नगद रुपए बरामद किए हैं।16 फरवरी को थाना कोतवाली वृंदावन इलाके के चैतन्य बिहार में उस समय सनसनी फैल गई थी जब यहां के एक मकान ने 78 वर्षीय बुजुर्ग राधेश्याम अग्रवाल का शव मिला था। घर पर अकेले रहने वाले राधेश्याम अग्रवाल के सर पर चोट का निशान था और अत्यधिक खून बह गया था। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात के खुलासे में जुट गई।राधेश्याम अग्रवाल का शव पोस्ट मार्टम भेजने के बाद कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी को घर के दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा लगा देखा। सीसीटीवी कैमरे को रिकॉर्डिंग चैक की तो उसमें से नौकर और उसकी पत्नी घर से देर रात डेढ़ बजे करीब निकलते दिखे।
नौकर और उसकी पत्नी ने जाते जाते घर पर खड़ी स्कूटी को भी ले लिया। इसके बाद पुलिस को शक हो गया कि वारदात को अंजाम नौकर और उसकी पत्नी ने ही दिया है।
पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि राधेश्याम अग्रवाल ने डेढ़ महीने पहले दमोह मध्य प्रदेश के रहने वाले सोनू रैकवार और उसकी पत्नी गंगा उर्फ गायत्री रैकवार को घर के काम करने के लिए नौकरी पर रखा था। इसके साथ ही घर में मंदिर होने के कारण एक पुजारी भी रहता था।वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब वह आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस की टीम को सूचना मिली कि बुजुर्ग राधेश्याम अग्रवाल की हत्या करने वाले सोनू और उसकी पत्नी प्रियकांत जू मंदिर के पास मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस सोनू और उसकी पत्नी गंगा को थाने ले आई। थाने में की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटी गई स्कूटी और 27 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के द्वारा बताए गए स्थान से हत्या करने के लिए प्रयोग किया गया तवा भी बरामद कर लिया। सोनू और उसकी पत्नी ने राधेश्याम अग्रवाल के तवा सर में मारा जिससे उनकी मौत हो गई थी।राधेश्याम अग्रवाल ने सोनू और गंगा का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया था। वारदात के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पांडे ने मथुरा वासियों से अपील की कि जब भी नौकर या किरायेदार रखें तो उसका पुलिस वैरिफिकेशन जरूर कराएं। जिससे आपात स्थिति में वह काम आ सके।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़