
सोशल मीडिया पर पोस्टर मचा रही हे धूम सब फोटो में पानी ही पानी दिख रहा है लेकिन पब्लिक तक पानी क्यों नहीं पहुंच रहा जनता के पैसों का सिर्फ फोटो पर ही खर्च किया जा रहा है युसूफ भाई पाताल पर पानी लेने कब जा रहे हैं वहां पर भी फोटो खिंचवा कर जरूर भिजवा ना पब्लिक को पानी नहीं मिल रहा है धरातल पर जाकर पब्लिक से पूछो 5 से 10 मिनट नल चल रहे हैं चुनाव में गांधी सागर का सपना दिखाया था जल संकट मंडल आने पर पाताल जाने की बात कह रहे इस36 इंच वर्षा में पब्लिक को अच्छा खासा पानी मिला आज 55 से 56 इंच वर्षा हुई है फिर भी पानी के लिए तरस रही है जनता फिल्ड के कर्मचारी धूप में काम कर रहे हैं और रात लगे हुए हैं उनके फोटो नहीं आ रहे हैं जनता के बीच सिर्फ आप लोगों के ही आ रहे हैं दिखावा बंद करें और जल्द से जल्द पानी देवें वरना पब्लिक का सब्र का बांध टूटने में देर नहीं लगेगी बहुत जल्दी पब्लिक और विपक्ष बहुत जल्दी जमीन पर उतरने वाला है और जावरा नगर पालिका में बहुत जल्दी हम सामाजिक कार्यकर्ता अपने कपड़े उतार कर धरने पर बैठने वाले हैं मुद्दा रहेगा गंदा पानी हेलो मैं पर्याप्त पानी नहीं आना जन आंदोलन की तैयारी

Updated Video