डॉक्टर या हैवान: प्रसव के दौरान ब्लेड से काट दिया नवजात का पेट, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप; हंगामा
पैसे के दम पर हो रहा मौत का कारोबार, स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी कम दलाल ज्यादा
सूत्र अनुसार एक निजी संस्था चुनावों के बाद जल्द प्रदेश के मुखिया से करेगी मुलाकात
आगरा के गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ब्लेड गलत लग जाने का आरोप लगाते हुआ परिवार के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत कराया गया।
आगरा के गंगाराम हॉस्पिटल ट्रांस यमुना में बृहस्पतिवार को मरीज के परिजनों ने हंगामा किया। डिलीवरी के दौरान गलत जगह ब्लेड लग जाने के आरोप लगाए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। नवजात की नाभि से आंत बाहर निकली थी। वहीं, डॉक्टर प्रिया अग्रवाल ने दलील दी है कि जन्मजात विकृति के कारण आंत बाहर हैं।
नगला रामबक्स निवासी त्रिमोहन शर्मा ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी शीतल को गंगाराम हाॅस्पिटल में सुबह भर्ती कराया था। 12 हजार रुपये में डिलीवरी करने के लिए कहा गया। 10 हजार रुपये जमा कराने के बाद शाम चार बजे प्रसूता को ऑपरेशन थिएटर में ले गए। बाद में कहा कि नवजात की आंत नाभि से बाहर निकली है। इलाज के लिए बड़े हाॅस्पिटल में ले जाएं। इस पर परिजन ने हंगामा कर दिया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़