
*केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बदल दिया चुनावी मैदान का माहौल*
*एटा निधौली कला* आगरा लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री देव लाल लोधी के समर्थन में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का तूफानी जनसंपर्क ।
जनसंपर्क के मध्य नगर की बदल दी चुनावी फिज़ा ।
एकतरफा मतदाता होता हुआ नजर आया तो वहीं हजारों हजार की तादात में उमड़ा जनसैलाब ।
निधौली कला से चार बार लोकसभा के सांसद को अपने समक्ष देखकर नगर की जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था ।
चुनावी जनसंपर्क का रुझान बुलेट पर सवार हुए केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देव लाल लोधी के साथ नगर तक पहुंचे तत्पश्चात नगर के मुख्य बाजार होते हुए समूचे कस्बे में पैदल जनसंपर्क किया ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवलाल लोधी के समर्थन में मांगें वोट ।
निधौली कला की जनता ने अपने प्रिय नेता श्री बघेल जी को देख चेहरे की चमक चौगुनी हो गई।
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष निधौली कला प्रत्याशी देव लाल लोधी के समर्थन में एक विशालकाय जन सैलाब के साथ जनसंपर्क यात्रा का प्रारंभ ततारपुर से मेन बाजार होते हुए मनोरा चौराहा मोहल्ला साडू पुरा मोहल्ला से खान मोहल्ला मोहराना, मेन बाजार होते हुए नायरा पेट्रोल पंप भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भव्यता के साथ जनसंपर्क का समापन किया ऑफिस पहुंचने के बाद क्षेत्रीय जनता उत्साह देखने लायक था ।





Updated Video