बहराइच उत्तर प्रदेश के 14 लाख व देश के लगभग 70 लाख शिक्षक/कर्मचारी/ अधिकारी एन पी एस की कमियों के कारण के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गोपाल शरण सिंह संयोजक सदस्य बहराइच के नेतृत्व में संजय मिश्रा, सुनील कुमार वर्मा ,लक्षमण किशोर, अलख राम के अगुवाई में हजारों कर्मचारी ने मिलकर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुँच कर डीएम आफिस में ज्ञापन सौंपा, और प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली से पुरानी पेंशन ब्यवस्था बहाली को लेकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।