
19 मई दो वर्षों से अधिक कार्यरत डीएम के पद पर डा0 दिनेश चन्द्र का तबादला सहारनपुर जिलाधिकारी बना कर भेजा गया बहराइच में उनके जगह मोनिका रानी को जिलाधिकारी 2010 बैच की आई ए एस, को बना कर भेजा गया है डा0 दिनेश चन्द्र बहराइच में निर्विवाद और कड़ी मेहनत के साथ सफलता पूर्वक से न थकने वाले न रूकने वाले बहराइच में अपना कार्यकाल बखूबी निभाते हुए बहराइच की गरीबों की बात को सुनने वाले व विकास के कार्यो को आगे की ओर बढाना, और जनता के बीच लोकप्रिय बन गए थे डा0 दिनेश चन्द्र का अचानक हुए तबादला से लोगों को हैरत में डाल दिया, इस तबादला से डीएम साहब लोगों के बीच बिदाई के समय आंखों में नमी साफ साफ झलक रही थी, डा0 दिनेश चन्द्र को विदाई समारोह में बहराइच के सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन व अधिकारी/कर्मचारियो ने फूल माला व गुलदस्ता भेंट कर बडे ही दुखी मन से लोगों ने बिदाई किया। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच 8081466787.





Updated Video