
अवैध पार्किंग का अड्डा बनी मुहब्बत की नगरी आगरा खुलेआम हो रही वसूली
आज संकल्प सेवा संस्था ने एक बार पुनःजनहित का मुद्दा उठाया।और इसी संदर्भ में बिजलीघर चौराहे पर चल रहे अवैध पार्किंग के गोरखधंधे की जानकारी एक ज्ञापन के माध्यम से श्री विकास कुमार (डी.सी.पी. सिटी),आगरा को दी।
ज्ञापन में बिजलीघर चौराहे पर चल रहे अवैध पार्किंग के बारे में बताया कि किस तरह नगरनिगम के 2 मार्गों के ठेके की आड़ में बिजलीघर के पांचों मार्गों पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
डी.सी.पी. सिटी ने ध्यानपूर्वक समस्या को सुना और शीघ्र ही नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के साथ बिजलीघर चौराहे का नक्शा जिसमे उठाये गए ठेके का स्थान चिन्हित है एवं उन 2 स्थानों पर दी जा रही टिकट भी उपलब्ध कराई है।
संकल्प सेवा संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने अपने बयान में कहा कि संकल्प रक्तदान ओर जलसेवा के क्षेत्र में सेवा कार्य करती है और सामाजिक संस्था होने के नाते समय समय पर जनहित के मुद्दे भी उठाती रही है अवैध पार्किंग आगरा शहर का ऐसा नासूर बन गया है जिसके विरुद्ध पुलिस/प्रशाशन के कठोर कदम की आवश्यकता है।इस गंभीर समस्या के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं एवं इन अवैध अड्डो के माध्यम से गुंडे/माफियाओं को अलग करने के स्पष्ट आदेश दे चुके हैं।उन्हीं के द्वारा व्यक्त चिंता को ध्यान में रखते हुए इस अवैध पार्किंग अड्डों पर पुलिस को कठोर,दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।शीघ्र ही संस्था शहर में चल रहे अन्य अवैध चल रही पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाएगी।
ज्ञापन देने वालो में अध्यक्ष ब्रजेश पंडित,अनिल शर्मा,धर्मवीर कौशिक,दीप बघेल,दीपक खत्री,जयदीप सोनकर रंजीत सिकरवार,आदि रहे।
-ब्रजेश पंडित,अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्था





Updated Video