
जावरा रतलाम समाचार मध्यप्रदेश संवाददाता श्यामलाल राठौर जावरा मध्य प्रदेश
नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा मालवा प्रांत मध्यप्रदेश के पुनः बने संगठन महामंत्री हिम्मत परिहार
नरेंद्र मोदी विचार मंच और सामाजिक संगठन में सक्रियता से काम करने वाल आगामी मिशन 2024 के अंतर्गत ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर रवि चाणक्य जी की सहमति से मालवा प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार जी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव मास्टर सूरज जी ब्रह्ममे के द्वारा मालवा प्रांत का प्रांतीय संगठन महामंत्री के पद पर पुनः हिम्मत परिहार को नियुक्त किया गया
परिहार ने संगठन को विश्वास दिलाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी की रीति नीति एवं केन्द्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य सदा करते रहेंगे
पुनः दायित्व मिलने के साथ ही मंच के बड़े पदाधिकारियों ने फोन पर दी बधाइयां मोहन दादा मुरली वाले राकेश जी पंचाल सुनील जी सांखला महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष अनीता जी उज्जैन अर्जुन सिंह सिसोदिया गेंदालाल पांचाल भेरूलाल मालवीय गजेंद्र बोरीवाल हरिओम धाकड़ सुरेश जी पांचाल लोकेंद्र सिंह सोलंकी ईश्वर लाल जी एवं लोगों ने भी बधाईयां दी
संवाददाता श्याम राठौर जावरा





Updated Video