नकली दवाइयों की फैक्ट्री पर छापा कई गिरफ्तार भारी मात्रा में सिरप बरामद
आगरा एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा यूनिट आगरा, थाना जगदीशपुरा व थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ / नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के
07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवायें, लगभग पांच करोड़ रूपये अन्तराष्ट्रीय कीमत की मशीनरी,
रॉमटेरियल, 02 कार, 07 मोबाइल एवं 8 लाख 30 हजार रूपये हुये बरामद…
ए0एन0टी0एफ0 आगरा यूनिट द्वारा आगरा में अवैध नशीला पदार्थ आदि पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में दिनांक 08.07.2023 को आगरा एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि आज एक ग्रान्ड विटारा कार के द्वारा भारी मात्रा में नकली कफ सीरप एवं नकली एलप्राजोलम की तस्करी करके बिचपुरी क्षेत्र से पथौली कट के पास लायी जा रही हैं।
पुलिस टीमें संयुक्त रूप से बताए हुए स्थान पर पहुंची एवं सभी लोग पेड़ आदि की आड़ में छिप गये। कुछ देर बाद एक व्यक्ति बिचपुरी फाटक की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। जिसको देखकर मुखबिर ने बताया कि यही व्यक्ति नाजायज नशीलें एवं नकली दवायें लेकर जायेगा। इसके साथी गाडी से माल लेकर आने वाले कुछ बादली नहर के पास एक ग्रान्ड विटारा कार आती हुई दिखायी दी एवं उस व्यक्ति के पास रुक गयी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते घेरकर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। हुए
पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ करने पर बताया गया कि गाडी की डिग्गी में अवैध रूप से तैयार की गयी कफ सीरप एवं नशीली दवाईयां, 02 मोबाइल, एक लाख बीस हजार रुपये बरमाद हुए। पूछताछ करने पर अभियुक्त रोहित कुशवाह द्वारा बरामदगी के सम्बन्ध में बताया गया। मैं इस गाड़ी से नकली दवाईयों की बिक्री करता हूँ। यह गाडी नरेन्द्र कुमार शर्मा की है। हम दोनों इस गाड़ी से नकली दवाईयों की सप्लाई का काम करते हैं। ये रुपये नकली दवाईयों की बिक्री के हैं। पथौली नहर के पास कृष्णा विहार बिचपुरी एवं दहतोरा में अवैध रूप से नशीली गोलियां एवं कप सीरप बनाने की फैक्ट्री नरेन्द्र शर्मा व विजय गोयल द्वारा संचालित की जा रही हैं। चूँकि पार्टनशिप में एक सीन्डीकेट बनाकर रॉमटेरियल (कच्चा माल) की प्राप्ति हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड, तेलंगना, गुजरात व महाराष्ट्र आदि राज्यों से फर्जी फर्म कूटरचित बिल बनाकर नामी ग्रामी कम्पनियों का लेवलिंग, सिलिंग, पैंकिग कर मैन्यूफैक्चरिंग व भण्डारण कर स्थानीय बाजार एवं देश के विभिन्न राज्यों तथा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सप्लाई करते हैं ।
अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी:-
पुलिस टीम गिरफ्तार अभियुक्तगण के बताये स्थान कृष्णा विहार बिचपुरी पहुँची। जहां मौजूद 02 अभियुक्तगण नरेन्द्र शर्मा एवं मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर
लिया गया। फैक्ट्री के अन्दर भारी मात्रा में नकली नशीली दवाएं, कफ सीरप की मशीनें एवं कैमीकल बरमाद हुआ। बरामदा मशीनें एवं कैमीकल के सम्बन्ध में पकड़े गये लोगों से पूँछताछ की गयी तो नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह बील्डिंग मेरी है। जिसमें मैं ओएनआर हैल्थकेअर प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म है। मैं इसमें अपने साथी विजय गोयल, रोहित कुशवाह, सनी एवं विजय गोयल की पत्नी रेखा गोयल के साथ मिलकर के पार्टनशिप में दवाई बनाने का काम करता हूँ तथा तैयार माल को दीवान सिंह की मदद से अलग-अलग जगह सप्लाई करते हैं तथा मशीन को मुकेश कुमार कोपरेट करता है।
इसी प्रकार पुलिस टीमों द्वारा थाना सिकन्दरा क्षेत्र स्थित दहतोरा राधाकृष्ण एजूकेशनल इन्सीट्यूट को चारों ओर से घेरा गया एवं अन्दर गये। जहां 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया और 01 अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। पूँछताछ करने पर बताया गया हम अवैध व नशीली दवाईयां बना रहे थे। विजय गोयल के साथ हम लोग मिलकर नशीली दवाईयां बनाते हैं। भागा हुआ व्यक्ति फैक्ट्री का मालिक विजय गोयल ही था। विजय गोयल एक सिन्डीकेट बनाकर काम करता है। जिसमें उसकी पत्नी रेखा गोयल नरेन्द्र शर्मा मिलकर यह कार्य करते हैं। इस दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि विजय गोयल अपनी पत्नी के साथ बिचपुरी होते हुए शास्त्रीपुरम की तरफ भागने की फिराक में है। तत्काल पुलिस की एक टीम बताये हुए स्थान पर पहुँची और चैकिंग के दौरान गाड़ी में सवार विजय गोयल की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं विजय गोयल भागने में सफल रहा। महिला अभियुक्ता के कब्जे से 07 लाख 10 हजार रुपये एवं 01 मोबाइल बरामद हुए। रुपये इन्ही नशीली दवाईयों को बेचकर एकत्रित किये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. रोहित कुशवाह पुत्र विजयपाल निवासी आ०वि०का० बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा।
02. दीवान सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी सतकपुर थाना किरावली आगरा ।
03. नरेन्द्र शर्मा पुत्र जनक सिंह निवासी शंकरपुरी केदार नगर थाना शाहगंज आगरा।
04. मुकेश कुमार पुत्र साहव सिंह निवासी भूरैरा थाना किरावली आगरा । 05. श्रीमती रेखा गोयल पत्नी विजय गोयल निवासी आईकोन सिटी थाना जगदीशपुरा
आगरा।
06.अजीत पाराशर पुत्र स्व0 किशन स्वरुप निवासी भोगीपुरा थाना शाहगंज आगरा । 07. सनी राज पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी नगला पदी थाना न्यू आगरा, आगरा ।
आपराधिक इतिहास विवरण-
01.मु0अ0सं0 348/2023 धारा 8/21/22/25/27ए/29/60 NDPS ACT व 419/420/467/468/471 IPC व धारा 17बी/27सी/18सी/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा ।
02.मु0अ0सं0 494/2023 धारा 8/21/22/25/ 27ए/ 29 / 60 NDPS ACT व 17 बी / 27सी औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम व 419/420/467/468 भादवि थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा ।
रॉमटेरियल
01. डाइवेसिक कैल्सियम पाउडर ।
02. फार्मा सुटिकल एक्सीपिएन्ट ।
03. अल्प्राजोलम ।
04. ओरेन्ज कलर पाउडर ।
05. माइक्रो क्रिस्टालाइन एलुलोस ।
06. एन्यूमीनियम फाइल पैकिंग ।
07. पाइराजोनिक मिलिका ।
08. टेलकम पाउडर ।
09. सोडियम स्टार्च ग्लाइको ।
10. लेक्टोसमोनो हाइड्रेस ।
11. ड्राइसाइक्लोनिन हाइड्रो क्लोराइड ।
12. पैकिंग / निर्माण करने वाली मशीनों का विवरण ।
13. कम्परेशर मशीन 27 स्टेशन ।
14. कम्परेसर मशीन 23 स्टेशन ।
15. ब्लिस्टर पैक मशीन ।
16. मल्टी मिल मशीन ।
17. मिक्सर मशीन ।
18. ड्रायर मशीन ।
19. सिफ्टर मशीन ।
20. लेविल प्रिंटर मशीन ।
21.30 के.वी जनरेटर किलॉसकर ।
22. स्टील गैस भट्टी मय सिलेन्डर ।
बरामदगी का विवरण-
01. एल्प्रासेफ 0.5 एमजी 58200 टेबलेट |
02. एल्जोसेफ 0.5 एमजी 67200 टेबलेट |
03. फैन्सीडिल सीरप 100 एमएल सीरप 1838 शीशी ।
04. कोडिस्टार 100 एमएल सीरप 960 शीशी 05. वैल्शीरेक्स 100 एमएल सीरप 2039 शीशी
06. ओसीरेक्स सी 100 एमएल सीरप 1165 शीशी
07. कुफकेयर्ड टी 100 एमएल सीरप 200 शीशी
08. आनरेक्स 100 एमएल सीरप 1080 शीशी
09. कच्चा माल 242, 120 किलोग्राम
10. पैकिंग मटेरियल 32.140 किलोग्राम
11.3744 खाली शीशी व सिपर बॉक्स 20 अदद
12. एनबाटल फिलिंग मशीन 01 अदद, कैप सीलिंग मशीन 01 अदद
13.01 इंकजेट प्रंटिंग मशीन ।
14.01 बीइंग बैलेन्स ।
15.01 हाट एयर सिंक रेप्ड मशीन ।
16. 200 लीटर का एक प्लास्टिक टैंक ।
17. 500 लीटर का स्टैनलेस स्टील का एक मिक्सिंग टैंक ।
18.01 स्टैनलेस स्टील की कढाई ।
19. तीन नोजल वाली एक बाटल फिलिंग मशीन ।
20. एक गैस भट्टी एवं एक एलपीजी सिलेण्डर ।
21. नशीला दवा बनाने की मशीनें, अन्य उपकरण व पैंकिग का सामान ।
22. फेन्सी ड्रिल कफ सीरप 100 एमएल 200
23. नाजायज ओसीरेक्स कफ सीरप 100 एमएल -230
24. ओनेरेक्स सीरप 100 एमएल 120
25.नकली नशीली गोली 8880 पैक सुदा एवं 600 विना प्रिंट अल्फ 26. विना पैक व विना लेवल की ओरेन्ज रंग की 32 किलो 460 ग्राम।
27. नशीली गोली बनाने में प्रयोग किये जाने वाला अल्प्राजोलम पाउडर 834 ग्राम । 28. नशीली गोली बनाने में प्रयोग किया जाने वाला विभिन्न प्रकार का पाउडर व
कैमीकल कुल 700 किलो ग्राम ।
29. नकली व नशीली दवा बनाने के लिए मशीने ।
30.02 कार ।
31.07 मोबाइल ।
32. 8 लाख 30 हजार रुपये।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
पुलिस टीम ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा 01.निरीक्षक श्री पवन कुमार शर्मा ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा। 02.0का0 अवनीश कुमार ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा । 03. है0का0 आशीष शुक्ला, कां० प्रेमनरायन, कां० वसीम अकरम, कां० प्रेमचन्द्र कुमार व सह चालक अवनीश कुमार ए0एन0टी0एफ0 यूनिट आगरा जोन आगरा ।
सहयोगी सर्विलांस टीम A.N.T.F. मुख्यालय लखनऊ
01. सहा0उ0नि0 लिपिक श्री राजेश मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम A.N.T.F.
मुख्यालय लखनऊ।
02. का0 नीरज कुमार सर्विलांस टीम A.N.T.F. मुख्यालय लखनऊ ।
पुलिस टीम थाना सिकन्दरा एवं थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा
01. प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार शाही थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा 02. थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा 03. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा
04. उ0नि0 श्री अनुज कुमार थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा । 05. म0उ0नि0 श्रीमती नेहा चौहान थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा । 06. उ0नि0 श्री कपिल कुमार थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा । 07. उ0नि0 श्री कपिल कुमार थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा । 08.है0का0 सत्यप्रकाश, है0का0 प्रदीप कुमार, का0 डालर चौधरी, का0 धर्म सिंह, का0 रविन्द्र कुमार थाना जगदीशपुरा कमिश्नरेट आगरा । 09. का0 देशराज कुशवाह, का0 मुकुल कुमार थाना सिकन्दरा कमिश्नरेट आगरा ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़