
आगरा देहात के तहसील बाह के अंतर्गत ब्लॉक पिनाहट में नयापुरा का है पूरा मामला
जिसमें पीड़ित गंभीर हालत में बताया जा रहा है,
सूचना के मुताबिक *मिलन कुमार पुत्र मदन मोहन सिंह* निवासी नयापुरा पिनाहट इनका कहना है,
कि वर्तमान में नोएडा रहकर मजदूरी कार्य करता हूं मेरी *बेटी मीनू* जो कि पिनाहट में रहती है अपनी दादी के साथ जो कि अपनी पढ़ाई के साथ साथ,
यहां के कुछ बच्चों को ट्यूशन भी देती है तथा इनका बेटा मिलन कुमार हाल ही में बीएससी के तृतीय वर्ष का पेपर देने नोएडा से पिनाहट आया था।
सूत्रों के मुताबिक दिनांक 16 जुलाई जुलाई 2023 को समय लगभग शाम को 7:00 बजे अनूप कुमार उर्फ रोहित पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी नयापुरा पिनाहट जो मिलन से किसी बात को लेकर बहस हो गई तारीख 16 जुलाई 2023 को समय 7:30 बजे अंबेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश, रविंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश, सत्य प्रकाश पुत्र रामप्रसाद, अनूप कुमार पुत्र सत्यप्रकाश, रामसनेही पुत्र बद्री प्रसाद, संतोष कुमार पुत्र अंबेश निवासी नयापुरा पिनाहट के द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा व हॉकी, सरिया, आदि के द्वारा इनके परिवार पर घर में घुसकर मारपीट की और इनकी बेटी मीनू को लड़ाई में घसीट लिया।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की इनके बेटे मिलन कुमार पुत्र मदन मोहन सिंह की हालत बहुत गंभीर है,
तथा इन्होंने एक प्रार्थना पत्र माननीय श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय पिनाहट को दिया है तथा सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि मामले की पूरी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।





Updated Video