कुर्की के बाद सदमे से गई , असली मकान मालिक बुजुर्ग महिला की जान
परिजनों ने आगरा पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप
आपको बता दें कल कमला नगर में संजीव गुप्ता के मकान को पुलिस ने कुर्क करा था ,, जिसके बाद आरोपी की माता का सदमे से आज देहांत हो गया है,
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मकान संजीव के नाम था ही नही , बुजर्ग महिला के नाम था , पुलिस ने बिना खोजे गेरकनूनी कार्य करा है , जिससे महिला की मौत हुई है ,,
महिला के परिजनों ने सीबीआई से जांच की मांग की है ,,
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद