
*देश का बल सेवादल*
*कोंग्रेस का बल सेवादल*
दिनांक २६ अगस्त, शनिवार को सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल द्वारा भारत देश की आजादी के स्वंतत्र सैनानी एवं अखिल भारतीय कोंग्रेस सेवादल के संस्थापक स्व. डो नारायणराव सुब्बाराव हार्डिकरजी की पुण्यतिथि एवंम गुजरात प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पुर्व अध्यक्ष स्व. मौलवीन वैष्णव जी की शोकसभा निमित सूरत शहेर कोंग्रेस कार्यालय में सांम : ०५:०० बजे सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल द्वारा प्रार्थना सभा एव पुष्पांजली का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसपर पर सूरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के पुर्व अध्यक्ष श्री चंन्दकिशोर राठीजी के प्रमुख स्थान पर कार्यक्रम रखा गया था, इस अवसर पर अखिल भारतीय सेवादल सुरत के सेक्रेटरी श्री लाभुभाई पालडीया एवं ईकबालभाई शेख, सूरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के पुर्व अध्यक्ष श्री धर्मेशभाई मिस्त्री एवं सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के मुख्य सचिव श्री विजयभाई पारनेरीया,भरतभाई सुरती, कोषाध्यक्ष गोरखभाई महाजन, पुर्व विधानसभा के इंचार्ज मुकेशभाई राणा, ओलपाड विधानसभा के इंचार्ज हिमंतभाई पांडव, मजुरा विधानसभा के इंचार्ज बलबीरसिंह राजपुत, सचिव हरिशभाई पुजारी,जीवाभाई वणजारा,धनसुखभाई पटेल,रणजीतभाई चोधरी,सुरेशभाई देवीलकर,रणजीतभाई नाहक, विजयाकुमार नायक, दिनेश परमार, अजय चोहाण, प्रमोद जेना, सेवादल मिडीया कॉर्डिनेटर गोपालसिंह सोलंकी, राजकुमार राजपुत, एवं वोर्ड अध्यक्ष श्री विजय भोपे, बंगाली बाबु, सनमुखभाई मैयसुरीया ने हाजिर रहकर आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अन्य नेतागणों ने स्व:हार्डिकरजी एवं स्व. मौलवीन वेष्णवजी के कार्य के बारे में जो जानकारी दी उसे ग्रहण कर स्व. हार्डिकरजी एवं स्व. मौलवीन वैष्णव जी की तस्वीर को पुष्पांजली अर्पित की ओर उनके देशहित में कीऐ कार्यो को लोगो तक पहुचाने की नेम की। इस कार्यक्रम का सरसंचालन सूरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया था! टी एन न्यूज़ 24 संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट





Updated Video