
चौकी से चंद कदम पहले दिनदहाड़े लूट, किसने दी अपराधियों को ऐसी छूट? जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने। बिल्कुल यही लिखा गया है जो आपके द्वारा पढ़ा गया है। किसी ने तो जरूर छूट दी होगी, तभी अपराधियों की सरेआम ऐसी घटना को कारित करने की हिम्मत हुई होगी। उस हिम्मत को पुलिस को तोड़ना होगा, तभी तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।
यह घटना आज पूर्वाह्न ने करीब 10:40 बजे की है। मथुरा कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णा नगर से चंद कदम पहले जो बगीची है, उसमें लगने वाले चाट पकौड़ी के बाजार के कारण जिसे अब जुहू चौपाटी बोला जाने लगा है, उसके आगे की यह घटना है।
मुमताज नामक एक महिला डीग गेट स्थित अपने आवास से अपने बच्चे को दिखाने गोवर्धन चौराहे के समीप स्थित सिटी हॉस्पिटल आ रही थी। वह एक ई रिक्शा में सवार थी।
उपरोक्त स्थान पर पीछे से दो बाईकों पर आए युवकों ने उससे कहा कि वह पुलिस वाले हैं, आगे लूट हो गई है। इसलिए अपने कंगन उतार कर रख लो। जैसे ही महिला ने अपने सोने के कंगन उतारे, बाइक सवार उन्हें लेकर रफू चक्कर हो गए।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस इस घटना का खुलासा करने का सतत् प्रयास करती है या कि अन्य तमाम घटनाओं की तरह से यह घटना भी आने वाले दिनों में आई गई हो जाती है? उल्लेखनीय है कि ऐसी ही एक घटना मथुरा के छत्ता बाजार में भी एक महिला के साथ हुई थी। उसका भी आज तक कहीं कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है या कि उसने इसका प्रयास ही नहीं किया है? यदि प्रयास किया गया होता तो सफलता भी मिलती क्योंकि कहते हैं कोशिशें कामयाब होती हैं। थोड़े कहे को बहुत समझना, चिट्ठी को तार समझना।
उस घटना में करीब चार लाख रुपए के आभूषण गए थे। इसमें सवा लाख रुपए के गए हैं। इस खबर के साथ ही यह खबर भी देखिए कि सवा साल पहले मथुरा के श्री द्वारकाधीश मंदिर में हुई खुली लूट का भी पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है-





Updated Video