खनन माफिया का आगरा में प्रचंड प्रकोप…
माफियाओं के हाथों मारे गए कई पुलिसकर्मी फिर भी साथ निभाना साथिया…
सुबह के मुखिया एवं आगरा कमिश्नर के आदेश ताक पर..
अंधेरे की आगोश में लाइट दिखाई खनन माफिया की बुलडोजर
खनन माफिया की जेसीबी ने मासूम को कुचला
चालक ईयरफोन लगाकर कर रहा था काम
आगरा ताज नगरी में खनन माफियाओं द्वारा हर रोज किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन खनन माफिया पुलिस की मिली भगत से बचकर निकल जाते हैं जबकि सरकार द्वारा खनन करने पर रोक लगा दी गई है पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा बेसमेंट खुदाई रात्रि में की गई थी जिसकी दीवार गिरने से लोगों की मौत हो गई उसमें मुकदमा दर्ज किया गया आगरा में दर्जनों खनन माफिया रात्रि में खनन का काम करते हैं सुबह होते ही मिट्टी को समतल करना प्रारंभ कर देते हैं जिससे किसी को जानकारी ना हो थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक मजदूर की बेटी को जेसीबी ने कुचल दिया.जेसीबी चालक ईयरफोन लगाकर काम कर रहा था.बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.आरोपी चालक फरार हो गया हैं.
चालक की लापरवाही ने ली मासूम की जान
आगरा : थाना ट्रांसयमुना अंतर्गत शाहदरा चुंगी क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया.लापरवाह जेसीबी चालक ने डेढ़ वर्षीय बच्ची को चपेट में ले लिया.उसके सिर और पैरों पर जेसीबी चढ़ा दी.बच्ची के पिता ने चालक को पकड़ने की कोशिश की,तो आरोपी चालू जेसीबी छोड़कर फरार हो गया.झांसी के तहसील मोट निवासी रामू अपने परिवार सहित आगरा में मजदूरी का काम करते हैं.वह शाहदरा चुंगी बजरंग पेट्रोल पंप के समीप साइट पर काम कर रहे थें.उनके बच्चे भी साइट पर खेल रहे थें.साइट पर मिट्टी की खुदाई और समतल के लिए ठेकेदार ने जेसीबी लगा रखी थीं.बच्ची के पिता रामू का आरोप हैं कि जेसीबी चालक ने तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजा रखा था.इसके अलावा कान में भी ईयरफोन लगाकर लापरवाही से जेसीबी चला रहा था.बेटी पास ही खेल रही थीं,अचानक बेटी के चीखने की आवाज सुनाई दी.पास जाकर देखा तो जेसीबी का पहिया बेटी के सिर और पैरों को रौंद चुका था.घटना को अंजाम देकर आरोपी जेसीबी छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.राहगीरों ने ट्रांसयमुना पुलिस को घटना की जानकारी दी.मौके पर पहुँची ट्रांसयमुना पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं.पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया हैं,वही चालक की तलाश में जुटी हैं.पुलिस ठेकेदार से भी पूछताछ कर रही हैं.
बेटी को पहिये के नीचे दबा देख बेहोश हो गयी माँ
अपनी फूल सी बच्ची के ऊपर टनों वजनी जेसीबी को चढ़ा देख परिवार की चीख निकल गयी.माँ बेसुध होकर बेटी को बचाने की गुहार लगाती रही.रामू के एक बेटे की 6 महीने पहले भी अज्ञात कारणों से मौत हो चुकी हैं.लेकिन अब बेटी की दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया हैं.
पुलिस का यह हैं कहना
इस मामलें में थाना ट्रांसयमुना प्रभारी निरीक्षक सुमनेश कुमार का कहना हैं कि राहगीरों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी.तत्काल पुलिस मौके पर पहुँच गयी.आरोपी चालक फरार हो गया हैं.ठेकेदार से पूछताछ जारी हैं.आरोपी चालक की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गयी हैं
रणवीर की बताई गई है जिस जेसीबी से हादसा हुआ है वह जेसीबी रणवीर की बताई गई है रणवीर शाहदरा क्षेत्र का बड़ा खनन माफिया है इसके द्वारा वन विभाग की जमीन से मिट्टी खोदकर मिट्टी खनन किया जाता है ₹10000 डंपर के हिसाब से मिट्टी बेची जाती है इसके साथ कई लोग शामिल हैं ऐसा नहीं है कि इलाका पुलिस को जानकारी ना हो प्रति रात ₹5000 खनन माफिया थाने की पुलिस को देते हैं उसके बाद क्षेत्र में खनन चलता है रात्रि 12:00 बजाते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और सुबह 6:00 बजे काम बंद कर दिया जाता है जब मामला गर्म होता है तो कुछ गाड़ियों को पड़कर पुलिस बंद कर देती है 8 दिन पहले भवानी नगर पुलिस एक डंपर को पकड़ कर ले गई और ₹5000 मांगने लगी शाहदरा चौराहे पर रात्रि को पुलिस बैठी रहती है और मिट्टी के डंपर निकालते रहते हैं क्योंकि उन्हें पैसा मिलता है इसलिए उनको कुछ दिखाई नहीं देता
दर्जनों खनन माफिया
जेसीबी से मिट्टी खनन करने वाले दर्जनों खनन माफिया आगरा में तैयार हो चुके हैं यमुना पार क्षेत्र में शाहदरा पर रणवीर सूरज हरिश्चंद्र गौतम अजय विजय यादव मनोज राघवेंद्र उपाध्याय गुरु दीक्षित मुकेश पवन अवधेश गुड्डू पुतला महेश गीतम धर्मेंद्र रॉबिन पीला यादव सहित तमाम खनन माफिया सक्रिय हैं जो रात्रि में खनन का काम करते हैं इनमें से तमाम लोगों पर कई मुकदमे दर्ज हैं और जेल भी जा चुके हैं लेकिन फिर से खनन का खेल करते हैं कमिश्नर द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि खनन नहीं होगा लेकिन इलाका पुलिस मिलकर रात्रि में खनन करती है
मेट्रो से बेची जाती है मिट्टी
ताज नगरी में मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है जिसके लिए मिट्टी खुदाई का काम होता है लेकिन मिट्टी का भंडारण एक जगह पर किया जाता है लेकिन मेट्रो में तैनात कुछ कर्मचारी और खनन माफिया मिलकर रात्रि में मिट्टी की कालाबाजारी करते हैं और दर्जनों डंपर मिट्टी भर बेचे जाते हैं जो एतमाद दौलत ट्रांस यमुना शाहदरा सिकंदरा ताजगंज जगदीशपुरा क्षेत्र में डाले जाते हैं ₹2000 प्रति डंपर के हिसाब से मेट्रो के कर्मचारी लेते हैं और उसके बाद ₹10000 प्रति नंबर के हिसाब से खनन माफिया मिट्टी ले जाकर बेचते हैं इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती क्योंकि पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों के मुंह पर खनन माफिया चांदी का जूता फेंकते हैं इसलिए चुपचाप बैठ जाते हैं इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता जब कोई घटना होती है उसके बाद पुलिस आनंद आनंद में कार्रवाई करने की बात कहती है ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़