
थाना बाह पुलिस टीम, थाना पिनाहट पुलिस टीम, व सर्विलांस सैल पूर्वी जोन टीम के संयुक्त ऑपरेशन में थाना पिनाहट क्षेत्र अंतर्गत मिले अज्ञात सब संबंधी प्रकरण में वांछित अभियुक्त पवन उर्फ झेंपा पुत्र रमाकांत निवासी जगमोहन पूरा राजाखेड़ा राजस्थान 25000 हजार का इनामी को मुठभेड़ में भदरौली से राजाखेड़ा जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई।
दिनांक 20/09/2023 को 04 अभियुक्तों द्वारा कार लूट के मकसद से उबर एप से मुरैना के लिए गाड़ी बुक की गई थी व चंबल पुल पास मुरैना से पहले चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और मृतक के शव को चंबल के किनारे गड्ढे में दफना दिया गया था, शव को दफना कर हड़बड़ी में भागते समय गाड़ी होलीपुरा मोड़ के पास खड्डे में चली गई थी।
थाना प्रभारी बाह कुलदीप दिक्षित , थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार और सर्विलांस टीम प्रभारी गौरव बाल्यान (पूर्वी जोन) द्वारा अपनी टीमों के साथ घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 10/10/2023 को घटना में सामिल 03 अभियुक्त व लूट का मोबाइल खरीदने वाले अभियुक्त सहित विश्व प्रकाश उर्फ गोलू उर्फ गोलू पुत्र खूबीराम निवासी रैपुरा थाना निबोरा, संजय पुत्र सियाराम निचाखेड़ा प्रतापपुर निबोरा,करन उर्फ रामनरेश बिजौली थाना बाह, व मुलायम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था अन्य वांछित अभियुक्त पवन पुत्र रमाकांत जगमोहन का पूरा थाना राजाखेड़ा की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था और अभियुक्त पर ₹25,000/- का इनाम घोषित किया गया था, आज पुनः प्रभारी निरीक्षक बाह कुलदीप दिक्षित , थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पंवार और सर्विलांस टीम प्रभारी गौरव बाल्यान (पूर्वी जोन) द्वारा अपनी टीमों के साथ घटना मैं वांछित अभियुक्त पवन को मुखबिर की सूचना के आधार पर भदरौली से पिनाहट होते हुए राजाखेड़ा जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के बांए पैर में गोली लगी है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध अदद तमंचा मय जिंदा एक व 03 खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।





Updated Video