
राजकीय बालिका कॉलेज आंवलखेड़ा में गणित विज्ञान मेले का आयोजन ।
प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना पोरवाल पोरवाल की अध्यक्षता में विज्ञान शिक्षिका अमिता शान्त के द्वारा कराया गया । कक्षा 9 एवं 10 की करीब 150 छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया ।
छात्राओं के ने ग्लोवल वार्मिंग, पारिस्थिकि, शारीरिक प्रिक्रिया विज्ञान, चन्द्रयान, प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेन्ट, महिला सुरक्षा उपकरण, कृषि सम्बन्ध, जैव ऊर्जा, आई विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए।
साथ ही साथ छात्राओं ने प्रयोगों के द्वारा विज्ञान को समझाया । साथ ही सभी छात्राओं ने अपने अपने मोड्स महत्वपूर्ण उपयोग बताएं।
बाकी ही छात्राओं के अनोखे वैज्ञानिक मॉडल आकर्षण का केंद्र बने ।
मेले में उपस्थित समस्त स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।





Updated Video