गूंज रहा दुनिया में जय हिंद का नारा चमक रहा आसमान में तिरंगा हमारा,रितु तोमर

गूंज रहा दुनिया में जय हिंद का नारा चमक रहा आसमान में तिरंगा हमा रा,रितु तोमर

 

हापुड़: बुधवार को तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ मैं विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली, जहां पर जीता बच्चों ने कार्यक्रम के द्वारा सभी का दिल, कार्यक्रम की शुरुआत हापुड़ बीएसए श्रीमती रितु तोमर के द्वारा की गई, तो वहीं पर गढ़मुक्तेश्वर शिक्षा अधिकारी बीओ पंकज चतुर्वेदी रहे मौजूद, बता दें कि आगे आगे डीजे पर चलते हुए देशभक्ति सॉन्ग तो पीछे पीछे चलते विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे देश भक्ति गीतों पर थिरके सभी के पांव हाथ में हो तिरंगा तो फिर क्या कहने, जहां पर हापुड़ बीएसए श्रीमती रितु तोमर ने बताया कि वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौंदर्य का दूजा नाम वतन ए आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा प्यारा हिंदुस्तान, सभी ने तालियां बजाकर बीएसए श्रीमती रितु तोमर का स्वागत किया, तो वहीं पर गढ़मुक्तेश्वर खंड शिक्षा अधिकारी बीओ पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि सच्ची है देश भक्ति और मैं वतन पर ईमान रखता हूं तिरंगे किसान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं, बता दें कि विद्यालय के कार्यक्रम में जीत सभी का दिल घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत, तो वहीं पर विद्यालय के बच्चों ने जो कार्यक्रम पेश किए हैं अपने वतन के प्रति वह काबिले तारीफ हैं, वही बच्चों ने देश के प्रति कई ऐसी बातें बताएं जहां पर बच्चों ने बताया कि देशभक्ति से ही देश की शान है, देश भक्तों से ही देश की शान है, हम उसे देश के फूल हैं यारो जिस देश का नाम हमारा प्यारा हिंदुस्तान है, जहां पर हापुड़ शिक्षा अधिकारी ने भी बच्चों की की जबरदस्त तारीफ, तो वही विद्यालय के द्वारा बताया गया है कि लगभग तीन दिन से इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी, जहां पर बच्चों ने काफी अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    नगर पंचायत किरावली मे मनाया गया होली मिलन समाहरोह नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासद रहे मौजूद

    संवाददाता नीरज तिवारी की आगरा -कल आगरा की किरावली नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने सभी सभासद गणों व नगर कर्मियों  को…

    रूनकता।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च..

    शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण…

    Leave a Reply