Bride Groom Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या नजर आ जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है। हालांकि यहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं।
इनमें कुछ वीडियो खूब हंसाते हैं तो कई बार हैरान करने वाले नजारे भी दिखाई देते हैं। अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो विवाह से जुड़ा ही है, मगर इसमें जो कुछ नजर आया शायद ही पहले कभी देखा होगा। वीडियो इतना मजेदार भी है कि अभी तक लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है।
दूल्हे को पकड़ा दिया गुलाब
शुरुआत से वीडियो देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। दोनों बहुत खुश हैं। मगर तभी ऐसा कुछ नजर आया कि दुल्हन की खुशी हवा हो गई। बेचारी के कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। दरअसल दोनों जिस समय स्टेज पर बैठे थे कि तभी दू्ल्हे की कथित प्रेमिका विवाह में आ धमकी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया सचमुच चौंक जाएंगे। दरअसल दुल्हन बड़े आराम से स्टेज पर बैठे दूल्हे के करीब पहुंची और उसे गुलाब का फूल पकड़ा दिया।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़