मोतीगंज खाद व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल ने कहा उत्तर प्रदेश का बजट अगर आगरा को स्थान मिलेगा तो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे इंटरनेशनल स्टेडियम बैराज की मंज़ूरी होनी चाहिए जिसे आगरा का करोबार बढ़ सके तथा गरीब जनता को पेट भर भोजन मिल सके क्योंकि आगरा को प्रदेश के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं कि इस बार योगी सरकार वाले बजट आगरा की जनता को काफी उम्मीदें हैं इस बजट में आगरा को भी कहीं न कहीं स्थान दिया जाए जिसे गरीब
जनता की रोजी रोटी तथा उनके बाल बच्चों का पेट भर सके बैराज आने से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाने से आगरा को रोजगार मिलेगा शिघरा अति शिघरा हाई प्रदेश की योगी सरकार आगरा की इस आम पर ध्यान देना चाहती है जिसे आगरा वासियों का रोजगार बढ़े
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद