मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास

फतेहपुर सीकरी। राष्ट्रीय राजमार्ग से जाजऊ जेंगारा मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास सांसद राजकुमार चाहर ने किया । राजमार्ग 11 से मलिकपुर  जाजऊ मसेल्या जेंगारा तक जर्जर पड़े 12.8 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य 16.58 करोड़ लागत का शिलान्यास सांसद राजकुमार चाहर ने पट्टिका अनावरण कर किया। मोनी बाबा आश्रम जाजऊ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राजकुमार चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 4000 करोड़ की योजना लाकर हर घर नल से गंगाजल योजना देकर इस वर्ष के अंत तक हर घर के नल से गंगाजल मिल सकेगा।

65 करोड़ की लागत से श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनवाया गया जिसमें श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 500 करोड रुपए की सड़के का कार्य स्वीकृत कराया गया। देश का पहला आलू अनुसंधान केंद्र क्षेत्र के सींगना में बन रहा है। रोहता में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बनवाया गया है। वहीं मिनी स्टेडियम सहित कई प्रमुख योजनाएं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी । सांसद ने कहा 2019 में क्षेत्र की जनता ने 64% वोट देकर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से विजई बनाया था। अब उसकी पुनरावृत्ति करें और सर्वाधिक मतों से विजई बनाकर रिकॉर्ड बनाएं । इस मौके पर सांसद का 151 मी का साफा बांधकर स्वागत किया गया।

संवाददाता: अब्दुल कदीर

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    बबाल से निपटने को लेकर आगरा पुलिस पूरी तरह से तैयार

      बबाल से निपटने को लेकर आगरा पुलिस पूरी तरह से तैयार, हेलमेट ,डंडे नए उपकरण भारी तादात में पहुंचे आगरा, 12 अप्रैल को आगरा में होना है रक्त स्वाभिमान…

    Leave a Reply